Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

सेक्टर लेवल फुुटबाल (पुरूष) प्रतियोगिता में शास. नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ ने जीता फायनल मैच


Venue : रेलवे फुटबाल मैदान डोंगरगढ़
Date : 11-10-2022
 
Story Details
सेक्टर लेवल फुुटबाल (पुरूष) प्रतियोगिता में शास. नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ ने जीता फायनल मैच
शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की टीम रही उपविजेता

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ के शारीरिक शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेक्टर लेवल फुटबाल (पु) प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को रेलवे फुटबाल मैदान में प्रथम सेमीफायनल मैच शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव एवं शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव के मध्य खेला गया, जिसमें शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय ने 2 गोल से वियज प्राप्त की। इसी प्रकार दूसरा सेमीफायनल मैच शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ एवं शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के मध्य खेला गया, जिसमें डोंगरगढ़ महाविद्यालय की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6-0 से कवर्धा महाविद्यालय को हराकर फायनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फायनल मैच शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव एवं शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें भी शास. नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से दिग्विजय महाविद्यालय की टीम को हराकर फायनल मैच जीतकर प्रतियोगिता में कब्जा किया। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर, सेवा निवृत्त क्रीड़ा अधिकारी पी.के. हरि, अनिल पोद्दार, रोहित, रेमन फ्रांसो, पी.के. वर्मा, अरूण चौधरी, मोरध्वज सोनवानी, खेलन मोहबे, पार्षद बल्देव यादव, के नारायण राव, मनीष ग्वाला, बी.के. तिवारी सहित महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.एम.एल. नंदेश्वर की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई देते हुए ट्राफी प्रदान की। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता रही डोंगरगढ़ महाविद्यालय की टीम को 2100 रूपयें एवं उपविजेता शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की टीम को 1100 रूपये की नगद राशि अपनी ओर से प्रदान की। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. एम.एल. नंदेश्वर ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जायेगा। द्वितीय दिवस के मैच में कृष्णा अंबादे, दीपेश डे, क्रिस्टोफर, अंकित समुंद्रे एवं निखिल यादव ने रेफरी की भूमिका अदा की।