Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

स्वयंसेवको ने चलाया स्वच्छता अभियान


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 07-10-2022
 
Story Details
स्वयंसेवको ने चलाया स्वच्छता अभियान

डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के मागदर्शन में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय से लेकर गाजमर्रा रोड तक की सफाई की। इस दौरान पूरे सड़क पर प्लास्टिक पड़ी मिली। स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक सहित अन्य कचरा उठाकर रोड़ सफाई की एवं लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया। पर्यावरण गतिविधि के तहत स्वयंसेवकों ने सामूहिक श्रमदान कर रोड़ से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, पुराने सड़े कपड़े और अन्य कचरा उठाया एवं शहरवासियों को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। दलनायक विक्की रामटेके ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जनसामान्य को अपनी जिम्मेदारी का अहसास करना है। पॉलिथीन से वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण और जल प्रदूषण होता है। इससे पशुओं और मानव जीवन पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए हमें पॉलिथीन की जगह कपड़े की थैली का उपयोग करने की आदत डालना चाहिए। इस दौरान दलनायक विक्की रामटेके सहित रोशन वर्मा राजाराम सिन्हा, प्रियांश वैशाली, नंदिनी, मानसी, राकेश, मयूरी, सिन्हा लीना देवांगन आदि स्वयंसेवको ने श्रमदान किया।