नेहरू महाविद्यालय में हुआ भूगोल परिषद का गठन, मेघनाथ जंघेल बने अध्यक्ष
डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के दिशा-निर्देशन एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष हेमुराम पदमे के मार्गदर्शन मेें भूगोल विभाग भूगोल परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष हेमूराम पदमे द्वारा प्राचार्य डॉ. जाम्बुलकर का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात विभाग के परिषद के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई जिसके आधार पर मेघनाथ जंघेल अध्यक्ष, कुमारी रितु पटेल उपाध्यक्ष, घनश्याम सचिव ,कुंजी टंडन सह सचिव, कोषाध्यक्ष मे ढाल सिंह, पुष्पा साहू दिव्या नामदेव, कार्य कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में मुकुल महोबिया डोमेश्वर, सविता मिलिंद, मुनेश ,चम्पिका मनोनीत किए गए,। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विभागाध्यक्ष हेमूराम पदमे में एवं डॉ.नौशीन अंजुम द्वारा सभी सदस्यों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं परिषद गठन के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमाार जाम्बुलकर ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित जीवन के साथ परिषद का महत्व समझाया एवं विभाग तथा महाविद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य से अवगत करवाया साथ ही भूगोल विभाग के पिछले 5 साल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में विभाग को और आगे लाने हेतु विभाग के प्राध्यापको मागदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नौशिन अंजुम एवं आभार प्रदर्शन हेमुराम पदमे द्वारा किया गया।