नेहरू महाविद्यालय में मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस
डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में 8 सितम्बर गुरूवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के दिशा-निर्देशन, महिला प्रकोष्ठ एवं आई.क्यू.ए.सी. के तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व मार्ल्यापण के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रसायनशास्त्र विभाग के सहा.प्राध्या. ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि परिवार का एक व्यक्ति भी अगर शिक्षित हो तो वह पूरे परिवार को शिक्षित कर सकता है। प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष बी.आर.सिवारे ने छात्राओं में शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि क्षेत्र में काफी सुधार आया है और छात्राआंे का प्रतिशत स्कूल और महाविद्यालयों में निरंतर बढ़ रहा है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. श्रीमती आशा चौधरी ने शिक्षा तथा महिला शिक्षा से संबंधित विभिन्न समितियों तथा उसके मुख्य उद्ेश्यों की जानकारी दी और कहा कि हमें निरंतर महिलाओं की शिक्षा स्तर को सुधारने का निरंतर प्रयास करते रहना है। आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. ई.व्ही. रेवती ने छात्राओं की शिक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि उन्हे स्वयं को भग्यशाली मानना चाहिए कि वे आज महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर पा रहे है क्योकि कई बच्चें विभिन्न परिस्थितियों के कारण अपनी पढ़ाई को पूरा नही कर पाते । वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष अविनाश सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहा.प्राध्या. श्रीमती सोनाली लोया एवं आभार प्रदर्शन महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. श्रीमती आशा चौधरी ने किया।