हर घर तिरंगा अभियान के लिए एनएसएस के स्वयंसेवको ने की अपील
डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बी आर सिवारे एवं श्रीमती नीलम चतुर्वेदानी के मागदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गोदग्राम कलकसा में हर घर तिरंगा का अभियान चलाया गया। दलनायक विक्की रामटेके सहित राजा राम, प्रिया, नंदनी साहू, अनवर अकरम, रोशन वर्मा, वैशाली, पायल देवांगन, निकिता, संकेत कौशल, दीपशिखा, उमाकांत सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने ग्राम के सचिव सचिव नरोत्तम कुंजाम के साथ मिलकर गोदग्राम कलकसा के घर घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज का महत्त्व बताते हुए जन जागरूकता रैली निकाली एवं ग्रामीणों से 13 से 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की।