Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

रसायनशास्त्र विभाग द्वारा मनाई गई आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 05-08-2022
 
Story Details
रसायनशास्त्र विभाग द्वारा मनाई गई आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती
डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में 2 अगस्त दिन मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के दिशा-निर्देशन में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य ने आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला एवं आईक्यूएसी समन्वयक ईव्ही रेवती द्वारा उनके जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेने की सलाह दी। रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय भारत के प्रथम रसायन फैक्टरी के संस्थापक थे एवं रसायन विज्ञान में इनके विशेष योगदानो के कारण वे भारतीय रसायन विज्ञान के जनक भी कहलाए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती सोनाली लोया तथा धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष अविनाश सिंह द्वारा किया गया।