Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

भूगोल विभाग द्वारा मनाया गया विश्व प्राकृतिक संरक्षण एवं विश्व बाघ दिवस


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 01-08-2022
 
Story Details
भूगोल विभाग द्वारा मनाया गया विश्व प्राकृतिक संरक्षण एवं विश्व बाघ दिवस  

डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में प्राचार्य डॉं॰ प्रदीप कुमार जाबुलकर के दिशा निर्देश में भूगोल विभाग के द्वारा विश्व प्राकृतिक संरक्षण एवं विश्व बाघ दिवस मनाया गया । भूगोल विभाग के विभागाध्यक्षा हेमूराम पदमे ने अपने उद्बबोधन में कहा कि वनों को बचाना अति आवश्यक है । वनों के निरंतर कटाई से वनों के स्तर धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप तापमान प्रदूषण का स्तर बढ़ते जा रहे हैं तथा वनों की निरंतर कमी के चलते विभिन्न प्रकार के जीव जंतु विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गये है । वर्तमान समय में यह अति आवश्यक हो गया है कि हम अपने आने वाली भावी पीढ़ी को स्वास्थ्यवर्धक उपहार देना चाहते हैं तो जल ,जंगल ,जमीन ,को संरक्षित करने के लिए हर इंसान को अपने अपने स्तर पर आगे आना होगा। अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष गुलशन कुमार सिन्हा ने अपने उद्बबोधन में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सतत विकास करना हैं जैसे कि शीर्षक से पता चल रहा है कि सतत दो शब्दों से मिलकर बना है सतत विकास हमें प्राकृतिक संसाधनों का जरूरत के हिसाब से उपयोग करते हुए सतत विकास करना है ।ताकि आने वाले जनरेशन भी प्राकृतिक संसाधनों को उपयोग में ला सकें। वनस्पति शास्त्र विभाग अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि  प्रति वर्ष की भांति हम इस वर्ष भी आज 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाने जा रहे हैं तथा उन्होंने बाघों की कम होती हुई आबादी के कारणों पर और बाघों के संरक्षण पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक संसाधनों एवं घटको पर जितना अधिकार हम मनुष्यों के है। उतना ही अधिकार अन्य जीव-जंतुओं का भी है। केमिस्ट्री सहायक प्राध्यापक ओ पी वर्मा ने प्राकृतिक संसाधनों के नवीनीकरण संसाधन और अनवीनीकरण संसाधनों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक वेद प्रकाश साहू के द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं योगेश, चंद्रशेखर, ज्योति ,गायत्री ,सिद्धि, महावीर कोचर ,सम्मिलित रहे।