Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

कोविड- 19 सुरक्षा हेतु नेहरू महाविद्यालय में लगा वेेक्शिनेशन शिविर


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 19-07-2022
 
Story Details
कोविड- 19 सुरक्षा हेतु नेहरू महाविद्यालय में लगा वेेक्शिनेशन शिविर
50 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय अधिकारी -कर्मचारियों ने लगाई बूस्टर डोज
डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के दिशा निर्देशन एवं आई.क्यू.ए.सी. एन.एस.एस. यूथ रेडक्रास एवं एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ द्वारा एक दिवसीय कोविड- 19 के प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज हेतु एक दिवसीय वेक्शिनेशन शिविर आयोजित किया गया। उक्त वेक्सिनेशन शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मचारी लक्ष्मी अवधिया एवं दीप भल्लावी ने अपनी सेवाएं दी एवं महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों सहित 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को कोविड-19 सुरक्षा हेतु वेक्सिन लगाई व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ई.व्ही.रेवती, श्रीमती नीलम चतुर्वेदानी, श्रीमती सोनाली लोया, गुलशन सिन्हा, ओमप्रकाश वर्मा, अविनाश साहू, हेमूराम पदमे, बेदप्रकाश साहू, नितेश तिरपुडे़ सहित कर्मचारीगणों एवं एन.एस.एस. के दलनायक विक्की रामटेके, उपदलनायक राजाराम, नंदनी साहू, वैशाली, दीपक वर्मा, शुभम, पायल, उमाकांत, दीपशिखा सहित अन्य छात्र-छात्राओं एवं वार्डवासियों ने भी वेक्सिन लगाई। शिविर के अंत में महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ.ई.व्ही. रेवती ने खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित शिविर में अपनी सेवा देने आये स्वास्थ्य कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अपील की।