नेहरू महाविद्यालय में नेट/सेट परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ
अपना लक्ष्य निर्धारित कर करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - गिरिश रामटेके ( एसडीएम)
शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगढ़ में 15 जुलाई शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के दिशा-निर्देशन तथा आई.क्य.ूए.सी. के तत्वाधान में नेट/सेट परीक्षा की 30 दिवसीय निःशुल्क कोचिंग व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम एवं डोंगरगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गिरिश रामटेके के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ.श्रीमती ई.व्ही.रेवती द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम एवं अनुविभागीय अधिकारी गिरिश रामटेके का पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जाम्बुलकर ने अपने उद्बोधन में नेट/सेट परीक्षा के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होने बताया कि वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक जो लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित होकर आये है, उनमें से अधिकांश सहायक प्राध्यापक नेट एवं सेट परीक्षा उत्तीर्ण है एवं उन्हे इन परीक्षाओं का अनुभव है, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ लेने तथा गंभीरता से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके ने महाविद्यालय के प्रबंधन, रखरखाव सकारात्मक वातावरण की सराहना की एवं विद्यार्थियों से अपने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से संबंधित अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को मोबाइल का सही उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होने विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. ई.व्ही. रेवती एवं आभार प्रदर्शन सहा.प्राध्या. डॉ. आशा चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. आर.आर.कोचे, बी.आर.सिवारे, श्रीमती नीलम चतुर्वेदानी, श्रीमती सोनाली लोया, गुलशन सिन्हा, ओमप्रकाश वर्मा, बेदप्रकाश साहू, हेमुराम पदमे, नितेश तिरपुडे़, सहित कर्मचारीगण जे.के देवांगन, संजय तिवारी, बीएस मंडावी, केजी सोनकर, विवेक श्रीवास, संदीप गजभिये, सुशील सोनवानी, शैलेन्द्र यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।