Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

नेहरू महाविद्यालय में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण एवं महाविद्यालय परिसर में चेकर टाईल्स भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 12-07-2022
 
Story Details
नेहरू महाविद्यालय में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण एवं महाविद्यालय परिसर में चेकर टाईल्स भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न 
महाविद्यालय के विकास व छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए निरंतर होंगे विकास कार्य - भुनेश्वर बघेल
महाविद्यालय के निरंतर विकास एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा विस्तार से महाविद्यालय संस्थापक मंडल के प्रयास हुए सार्थक - नवाज 

डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के पुराने भवन में 12 जुलाई दिन मंगलवार को नवनिर्मित इंडोर बैंडिमिंटन कोर्ट का लोकार्पण एवं महाविद्यालय परिसर में चेकर टाईल्स का भूमिपूजन कार्यक्रम डोंगरगढ़ विधायक एवं अनु. जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल के मुख्य आतिथ्यि, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव एवं महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नवाज की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, समाजसेवी हरजीत सिंह अरोरा, पार्षद राहुल यादव, जनभागीदारी समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सपंन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा फीटा काटकर इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया गया। इंडोर बैंडिमिंटन कोर्ट में अतिथियों द्वारा बैडमिंटन खेलकर खिलाडी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
       महाविद्यालय के योगा एण्ड मेडिटेशन हाल में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्र्यापण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों का महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक एवं अनु. जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने कहा कि   महाविद्यालय के विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत है। बैडमिंटन कोर्ट का जो एक नया स्वरूप महाविद्यालय में देखने को मिला है, ऐसा बैडमिंटन कोर्ट जिले में अपने आप में एकमात्र है। बैडमिंटन कोर्ट से खिलाडी छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। छ.ग. शासन एवं हमारी सोच निरंतर विकास की है। डोंगरगढ़ क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर विकास कार्य किये जा रहे है एवं आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे जिससे डोंगरगढ़ के छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। श्री बघेल ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए महाविद्यालय के पुराने भवन में डी.एड. एवं बी.एड. कोर्स शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, जल्द ही शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं जो डोंगरगढ़ से बाहर राजनांदगांव, रायपुर एवं अन्य शहरों में डी.एड., एवं बी.एड. कोर्स करने हेतु जाते उन्हे डांेगरगढ़ में ही डी.एड., बी.एड. जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम पढने का अवसर प्राप्त होगा। श्री बघेल ने महाविद्यालय परिवार को उक्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। 
       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव एवं महाविद्यालय जनभागीदारी प्रबंध समिति के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि आज हम महाविद्यालय के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण एवं महाविद्यालय परिसर में चेकर टाईल्स भूमिपूजन कार्यक्रम में के लिए यहां एकत्रित हुए है, यह कार्यक्रम जितना छोटा दिख रहा है, इसका उद्देश्य उतना ही बड़ा है। महाविद्यालय में नवनिर्मित व सुसजिज्त इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा होने महाविद्यालय के खिलाडी छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा। वर्तमान में जो बैंडमिंटन कोर्ट देखने को मिल रहा है, इसकी परिकल्पना कई वर्षो से उन्होने की थी, जो छत्तीसगढ़ राज्य में अपने आप में एक गौरव की बात है। श्री नवाज ने कहा कि महाविद्यालय की नींव हमारे पूर्वजो ने जनभागीदारी के माध्यम से रखी थी, और वर्तमान में महाविद्यालय का जो स्वरूप हमें दिखाई दे रहा है उससे निश्चित ही महाविद्यालय के संस्थापक मंडल के प्रयास सार्थक हुए है। महाविद्यालय के विकास एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए किये गये विकास कार्यो के लिए उन्होने क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रयास एवं उनकी युवा सोच की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि महाविद्यालय के पुराने भवन में जीर्णोधार के लिए 70 लाख रूपये की स्वीकृति दिलाकर पुराने महाविद्यालय का कायाकल्प किया गया, जो महाविद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों के गौरव की बात है। श्री नवाज ने कहा कि महाविद्यालय की वर्तमान जनभागीदारी समिति निरंतर बैठक लेकर छात्र-छात्राओं की सुविधा विस्तार एवं महाविद्यालय के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होने बताया कि इस सत्र से कला संकाय के अंतर्गत बीए , एम.ए. की कक्षाओं का संचालन सहित क्रीड़ा विभाग, एन.सी.सी एवं एन.एस.एस. ईकाई की कक्षायें पुराने महाविद्यालय भवन में ही संचालित की जायेगी। उन्होने नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम द्वारा अपनी अध्यक्ष निधि से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुविधा एवं सौंदर्यीकरण के लिए महाविद्यालय परिसर में चेकर टाईल्स की सौगात मिलने पर महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए वे निरंतर प्रयासरत है। नगर का चहुमुखी विकास, नगरवासियों को शासन की हर योजना का लाभ देने, डोंगरगढ़ शहर का विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन, क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के सहयोग से निरंतर विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सर्वसुविधा युक्त बैडमिंटन कोर्ट के लोकार्पण की बधाई दी। कार्यक्र्रम को मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने संबोधित करते हुए हुए कि महाविद्यालय के संस्थापक मंडल ने जिस सोच के साथ इस महाविद्यालय की नीव रखी थी वह आज साकार होते नजर आ रही है। महाविद्यालय का निरंतर विकास हो रहा है, छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शैक्षणिक एवं खेलकूद की सुविधाएं क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल एवं जि.स.के.बैंक अध्यक्ष नवाज खान, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों के कुशल प्रयासो एवं मागदर्शन से प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि पूर्व में महाविद्यालय में खिलाडी हुआ करते थे लेकिन वर्तमान में जो खेल सुविधा है, वह उन्हे प्राप्त नही थी। वर्तमान में महाविद्यालय में मिनी स्टेडियम , जिम, इंडोर स्टेडियम जैसी अनेक सुविधा छात्र-छात्राओं को प्राप्त है जिससे निश्चित ही शहर के खिलाडियों को इसका लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए महाविद्यालय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुविधा विस्तार एवं नगर में हो रहे निरंतर विकास कार्यो के लिए मुख्य अतिथि विधायक बघेल सहित अध्यक्ष नवाज खान, नपा अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रचार्य डाॅ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के निरंतर विकास, छात्र-छात्राओं की सुविधा विस्तार एवं एक नई युवा सोच के साथ हो रहे निरंतर विकास कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम द्वारा महाविद्यालय परिसर में चेकर टाईल्स का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, रिम्ंमी भाटिया,  रजिन्द्र उजवने, गुरमीत सिंग भाटिया, बल्देव यादव, रूपंचद खोब्रागढे़, किरण मेश्राम, संदीप गहरवार, शेजस श्रीवास्तव, सोहेल खान, जनभागीदारी समिति के सदस्य, राकेश बघेल, ईश्वर निर्मलकर, सिद्धार्थ नागदेवे, विलास जाम्बुलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकगण, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डाॅ. ई.व्ही. रेवती ने किया।