Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ का शास.कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय, एलबी नगर के साथ हुआ एम.ओ.यू.


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 15-06-2022
 
Story Details
शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ का शास.कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय, एलबी नगर के साथ हुआ एम.ओ.यू.

डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ का 15 जून को शासकीय कंुज बिहारी चौबे महाविद्यालय, लाल बहादुर नगर के साथ आपसी सहयोग एवं समन्वय (एम.ओ.यू.) हुआ।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि यह एमओयू नेहरू महाविद्यालय का 25 वां एमओयू है। यह एमओयू 3 वर्ष के लिए किया जा रहा है, इससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापको एवं कर्मचारियों को शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों में आपसी सहयोग एवं समन्वय से आयोजित किया जायेगा एवं दोनो महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जाम्बुलकर, आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ.ई.व्ही.रेतवी सहित शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय एलबी नगर के प्राचार्य डॉ.आर.के ठाकुर, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.हेमलता गायकवाड सहित दोनो महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय लाल बहादुर नगर के प्राचार्य डॉ.आर.के. ठाकुर ने आश्वस्त किया कि नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ को हमारे महाविद्यालय द्वारा हर प्रकार से सहयोग एवं समन्वय किया जायेगा एवं दोनो महाविद्यालय के विभागों द्वारा संचालित सभी शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधयों में छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापको सहित कर्मचारियों की सहभागिता के साथ सुविधा विस्तार किया जायेगा। भविष्य में दोनो महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में अच्छा से अच्छा ग्रेड प्राप्त हो सके इसके लिए दोनो महाविद्यालय आपसी सहयोग एवं समन्वय से शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियां संचालित करेंगे। इस अवसर पर डॉ. श्रीमती आशा चौधरी, डॉ.ए.आर.धु्रव, सुर्यकांत वर्मा, बी.आर.सिवारे, नितेश तिरपुडे़, सोनाली लोया,, हेमुराम पदमे, बेदप्रकाश साहू, अविनाश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, गुलशन सिन्हा, जे.के. देवांगन, संजय तिवारी, बी.एस.मंडावी, केजी सोनकर, विवेक श्रीवास, संदीप गजभिये, शैलेन्द्र यादव, चित्रा खोब्रागढे़ आदि उपस्थित रहे।