नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ के 7 छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में स्थान
फोटो - 1, 2
डोंगरगढ़। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा विगत दिनों सत्र 2019-20 की प्रवीण्य सूची जारी की गई जिसमें स्थानीय शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के प्राणीशास्त्र विभाग, इतिहास विभाग एवं भूगोल विभाग के सत्र 2019-20 के 7 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं शहर का गौरव बढ़ाया है। भूगोल विभाग से कु.धनेश्वरी साहू ने प्रवीण्य सूची में द्वितीय स्थान, शहनवाज खान ने चतुर्थ स्थान, हिमांशु महोबिया ने पांचवा एवं संजय कुमार ने नौवा स्थान प्राप्त किया। वही प्राणीशास्त्र विभाग की होनहार छात्रा कु.आरिफा फिरदौस जो सत्र 2018-19 में छात्रसंघ संचिव एवं सत्र 2019-20 में अध्यक्ष पद पर सर्वोच्च अंक के आधार पर मनोनयन हुआ था ने प्रवीण्य सूची में 10 वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इतिहास विभाग से सत्र 2019-20 में एनएसएस के दलनायक रहे अविनाश टेम्भुरकर ने विश्वविद्यालय के प्रवीण्य सूची में आठवा स्थान एवं कमलेश चंद्रवंशी ने 10 वां स्थान प्राप्त किया। उक्त सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर सहित आई.क्यू.ए.सी समन्वयक डॉ.ई.व्ही.रेवती, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.आशा चौधरी, प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष बी.आर. सिवारे एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष हेमुराम पदमे एवं डॉ. नौशिन अंजुम सहित महाविद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।