Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

सेवानिवृत्ति पर प्रयोगशाला तकनीशियन बी.आर.कोसले को दी गई बिदाई


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 31-05-2022
 
Story Details
  सेवानिवृत्ति पर प्रयोगशाला तकनीशियन बी.आर.कोसले को दी गई बिदाई

डोंगरगढ़। स्थानीय शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पिछले 12 वर्षो से भूगोल विभाग में प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर कार्यरत बी.आर.कोसले को 31 मई को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर, महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में भावभिनी विदाई दी गई। 
कार्यक्रम का शुभारंभ बी.आर.कोसले का महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर, प्राध्यापकगण डॉ. श्रीमती ई.व्ही. रेवती, डॉ. श्रीमती आशा चौधरी, बी.आर. सिवारे, श्रीमती सोनाली लोया, सुश्री नीलम चतुर्वेदानी, ओमप्रकाश वर्मा, गुलशन सिन्हा, हेमुराम पदमे, अविनाश सिंह, बेदराम साहू, सहित महाविद्यालय के कर्मचाारीगण जे.के.देवांगन, संजय तिवारी, के.जी. सोनकर, बीएस मंडावी, विवेक श्रीवास, संदीप गजभिये, शैलेन्द्र यादव, झंगलूराम साहू ने श्री कोसले के महाविद्यालय के 12 साल की सेवाकाल में उनके साथ अपने अनुभव, उनके कार्यशैली एवं उनके कर्तव्यनिष्ठ सेवा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने उनके उनके सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा एवं महाविद्यालय में भूगोल विभाग के अतिरिक्त अंकसूची वितरण कार्य एवं परीक्षा संबंधी कार्यो में उनके योगदान की सराहना की। 
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने शाल, श्रीफल एवं महाविद्यालय परिवार की ओर भेंट किये गये वस्तुओं को श्री कोसले को भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य एवं दीधार्यु की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सहा.प्राध्या. श्रीमती सोनाली लोया ने किया।