Latest Update
    Welcome To Govt. Nehru P.G. College, Dongargarh        

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग क्रिकेट टीम ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में किया क्वालीफाई


Venue : शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़
Date : 09-05-2022
 
Story Details
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग क्रिकेट टीम ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में किया क्वालीफाई

डोंगरगढ़। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (उड़ीसा)में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पु.)प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर कानपुर में होने वाले आगामी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पु.) प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर लिया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में मेजबान कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर को 15 रनों से हरा कर लीग मैचों में प्रवेश किया, प्रथम लीग मैच में बीएचयू बनारस को 6 विकेट से हराया , दूसरे लीग मैच में बारिश के कारण निर्धारित 10 ओवरों का मैच किया गया जिसमें दुर्ग विश्वविद्यालय को पूर्वांचल वि. वि. जौनपुर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तीसरा और अंतिम लीग मैच में विनोबा भावे विश्वविद्यालय झारखंड को रोमांचक 12 रनों से हराकर इस प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग उपविजेता बनी तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा टीम के कोच मोरध्वज सोनवानी क्रीडा़ अधिकारी तथा मैनेजर मुरली तिवारी क्रीडा अधिकारी है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के पूर्व डोंगरगढ़ महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर 10 दिवस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जिसमें डोंगरगढ़ महाविद्यालय के  क्रीड़ा अधिकारी डॉ एम. एल. नंदेश्वर का पूर्ण सहयोग रहा।