नैक मूल्यांकन में शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ को मिला बी-प्लस ग्रेड
शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ को नैक मूल्यांकन में बी-प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नवाज खान ने प्रेस वार्ता में बताया कि महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन के द्वितीय चक्र में सीजीपीए 2.61 के साथ बी-प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने जानकारी दी कि विगत 25 एवं 26 अप्रैल को राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद बैग्लुरू के 3 सदस्यीय टीम पहुचंी और नैक मूल्यांकन के लिए कालेज परिसर की गतिविधियों की जानकारी ली। दो दिवसीय विजीट के लिए पहुंची नैक पियर टीम में चेयरपर्शन बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर सेन्ट्रल विश्वविद्यालय रायबरेली लखनऊ के कुलपति डॉ.नीलमणी प्रसाद वर्मा, मेम्बर कोआर्डिनेटर के रूप में जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. यागाती चिन्नाराव एवं मेम्बर के रूप में शिवाजी साइंस कालेज अमरावती महाराष्ट्र के प्राचार्य डॉ. विजय ठाकरे उपस्थित थे। विजिट के प्रथम दिन महाविद्यालय गेट पर पहुचते ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर, नैक प्रभारी बी आर सिवारे एवं आईक्यएसी प्रभारी डॉ. ई.व्ही. रेवती द्वारा पुष्पगुच्छ भेटकर नैक पियर टीम का जोर-शोर से स्वागत किया गया। महाविद्यालय की एन.एस.एस एवं एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढी संस्कृति पर आधारिक गीत पर नृत्य कर नैक पियर टीम को महाविद्यालय मुख्य द्वार तक फूलो की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। महाविद्यालय मुख्य द्वार पर छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर नैक पियर टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय परिसर में पहुचते ही सर्वप्रथम नैक पियर टीम ने महाविद्यालय के सांस्कृतिक मंच पर स्थित मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया एवं छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना की। नैक पियर टीम ने महाविद्यालय पहुचते ही प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर द्वारा प्रस्तुत पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण देखा। प्राचार्य के पीपीटी प्रस्तुतीकरण में महाविद्यालय के समस्त अकादमिक गतिविधियों, महाविद्यालय के इन्फ्रास्टेªक्चर, शोध कार्य, महाविद्यालय की उपलब्धियांे, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों, विद्यार्थियों की उपलब्धियों एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को शामिल किया गया था। तत्पश्चात नैक पियर टीम द्वारा महाविद्यालय के सभी विभागों का पावर पाइंट प्रजेन्टेशन का अवलोकन किया एवं कक्षाओ में जाकर छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, कमियों एवं जरूरतो पर चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने उपलब्ध सुविधाओं तथा भविष्य में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करने के संबंध में अपने विचार नैक पियर टीम के समक्ष रखे। तत्पश्चात टीम द्वारा समस्त विभागो में जाकर निरीक्षण किया, निरीक्षण में महाविद्यालय के गं्रथालय, परिस्थिति की पाठशाला, कैंटिन, सायकल स्टेण्ड, आक्सिजन जोन, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, भौतिकीशास्त्र विभाग, रसायन विभाग, गणित विभाग, भूगोल विभाग का मुआयना कर उपलब्ध सुविधाओ को देखकर महाविद्यालय प्रशासन की सराहना की। शाम को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई, योगा साइंस के विद्यार्थियों के द्वारा योगा नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसकी नैक पियर टीम ने काफी सराहना की । निरीक्षण के दूसरे दिन नैक पियर टीम द्वारा महाविद्यालय की परिस्थिति की पाठशाला, आम्बेडकर सद्भावना कोष, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली की जानकारी ली साथ ही आईक्यूएससी के दस्तावेजो का परीक्षण किया। शाम को महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में एक्जिट मिटिंग आयोजित की गई, जिसमें नैक पियर टीम के सदस्य शिवाजी साइंस कालेज अमरावती महाराष्ट्र के प्राचार्य डॉ. विजय ठाकरे ने महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन की महत्ता बताते हुए इसे एक व्यक्ति का कार्य न बताकर समस्त महाविद्यालय का कार्य बताया। नैक मूल्यांकन में अच्छी ग्रेडिंग के लिए सभी का सहयोग आवश्यक होता है, सभी की भूमिका अहम होती है। मेम्बर कोआर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ. यागाती चिन्नाराव जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने वर्तमान में अंग्रेजी भाषा के महत्व को समझाते हुए छात्र-छात्राओं में इसके उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई नैक मूल्यांकन की तैयारी की प्रशंसा करते हुए उपलब्ध सुविधाओं और अधिक विस्तार करने की सलाह दी। विभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं की सहभागिता में बढाने, नवाचार का प्रयोग के साथ-साथ महाविद्यालय की कमियों को पूरा करने की सलाह दी। चेयरपर्शन बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर सेन्ट्रल विश्वविद्यालय रायबरेली लखनऊ के कुलपति डॉ.नीलमणी प्रसाद वर्मा ने महाविद्यालय की प्रयोगशालाओे में आधुनिक उपकरण, खेल सुविधाओं का विस्तारीकरण, खेल गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता बढाने, एलुमिनी एसोसिएशन को मजबूत करने, ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यार्थियों के लिए परिवहन की सुविधा हेतु बस संचालित करने, शोध कार्यो में बढोत्तरी करने एवं छात्र-छात्राओं के लिए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्र्रम उपलब्ध करने निर्देशित किया। साथ ही उन्होने कहा कि महाविद्यालय को कुशल नेतृत्व प्रदान करने हेतु प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के कार्यो एवं मागदर्शन की प्रशंसा की। अंत में नैक पियर टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट देकर महाविद्यालय को अच्छे अच्छा ग्रेड प्राप्त होने की शुभकामना दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के समस्त विभागो ने नैक मूल्यांकन में अच्छा ग्रेड प्राप्त करने के लिए विगत 5 सालो से जो मेहनत की है, उसका नैक पियर टीम के दो दिवसीय निरीक्षण में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। महाविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से ही यह संभव हो पा पाया है, उन्होने नैक पियर टीम के समस्त सदस्यों का महाविद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन करते हुए टीम के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा दिये गये मागदर्शन पर गंभीरता से कार्य करते हुए कमियों को जल्द से जल्द पूरा कर महाविद्यालय में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने आश्वस्त किया। महाविद्यालय नैक प्रभारी बी.आर.सिवारे ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ई.व्ही. रेवती ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे। अंत में नैक पियर टीम के तीनों सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया जिसका महाविद्यालय परिवार ने सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की रही अहम भूमिका- 4 मई को महाविद्यालय में नैक ग्रेडिंग प्राप्त होने पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नवाज खान उपस्थित थे। उन्होने प्रेस से चर्चा में बताया कि महाविद्यालय को अच्छा ग्रेड प्राप्त करने के लिए हमनें विगत 3 वर्षो से महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र-छात्राओं की सुविधा एवं अधोसंरचना विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये, जिसमें पुराने महाविद्यालय के जीर्णोधार, स्टेडियम निर्माण, जीम निर्माण, रंगरोगन सहित नये महाविद्यालय भवन में सायकल स्टेण्ड निर्माण, कैंटिन निर्माण, सीसीटीवी कैमरे,वॉटर कुलर, बैंडमिंटन कोर्ट सहित अनेक सुविधाओं का विस्तार किया। श्री नवाज ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु नये कोर्स उपलब्ध कराने एवं सीट वृद्धि के साथ उक्त उपलब्धि के लिए छग सरकार के मुखिया भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, स्थानीय विधायक भुनेश्वर बघेल के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। प्रेस चर्चा में उन्होने बताया कि महाविद्यालय को अच्छा ग्रेड प्राप्त होने से यूजीसी से महाविद्यालय को विभिन्न सुविधाओं के विस्तारीकरण हेतु स्वीकृति आसानी से प्राप्त होती है। साथ ही जानकारी दी कि अगले सत्र से बीए, एम.ए. योगा साइंस एवं खेलकूद की कक्षायें पुराने महाविद्यालय भवन में संचालित की जायेगी। उन्होने महाविद्यालय को बी-प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर समस्त अधिकारी-कर्मचारीगणों के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी एवं उनके कार्यो की सराहना की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में बी-प्लस ग्रेड प्राप्त होना महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं, एलुमिनी एसोसिएशन, जनभागीदारी समिति एवं समस्त क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उक्त उपलब्धि के लिए उन्होने महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नवाज खान के उत्कृष्ट सहयोग एवं मागदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होने समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नैक ग्रेडिंग में बी-प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर बधाई दी एवं भविष्य में महाविद्यालय विकास के लिए निरंतर अपना सहयोग इसी तरह देने प्रेरित किया। इस अवसर पर पत्रकार बंधु, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी -कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ.ई.व्ही. रेवती ने किया।