स्थानीय शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल. टाण्डेकर के मागदर्शन में 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष पर महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए महाविद्यालय में एक दिवसीय परिसर की साफ -सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ.के.एल. टाण्डेकर द्वारा छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं को महात्मा गांधी जी स्वच्छता संबंधी विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। इसके पश्चात महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों के नेतृत्व में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में भाग लेकर महाविद्यालय के विभिन्न कक्षों, प्रांगण की साफ -सफाई में अपना योगदान दिया।
स्वच्छता कार्यक्रम पश्चात महाविद्यालय में वृ़क्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एम.ए. हिन्दी प्रथम एवं तृतीरय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने पौधे एवं गमलो की व्यवस्था अपने व्यय से कर महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रो में पौधा रोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. श्रीमती ई.व्ही. रेवती, डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर, डॉ. श्रीमती आशा चौधरी, डॉ. आर.आर. कोचे, श्री नितेश तिरपुडे, श्री बी.आर. सिवारे, कार्यक्रम संयोजक डॉ. नीता ठाकुर, कार्यक्रम सदस्य डॉ. नौशिन अंजुम, श्री एवलाल मेश्राम, कु. प्रतिभा सिंह, कु. अनिमा मिंज, डॉ. सपना परिहार, डॉ. तरन्नुम, डॉ. येशुक्रिती हजारे, श्रीमती तुलिका चक्रवर्ती, श्री आर. विनय, श्री अभिषेक सोनी, कु. ़ऋचा अग्रवाल, कु. मंगला यादव, कु. स्वाती देंवागन, कु. दीपिका सोनी, कु. ममता देवांगन, श्री लीलाराम देवांगन, श्रीमती ज्योति साहू, कु. मेधा यादव, श्रीमती उमा महोबिया, कु. डाकेश्वरी साहू सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे।
डॉ. के. एल. टाण्डेकर
प्राचार्य
शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय
डोंगरगढ़ जिला-राजनांदगॉव(छ.ग.)